आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों हेतु राष्ट्रीय मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति परीक्षा संपन्न
नरसिंहपुर। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को कक्षा आठवीं में पढ़ाई छोड़ने से रोकना और उनकी माध्यमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले की समस्त विकासखंड में राष्ट्रीय मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति परीक्षा संपन्न हुई।
इस दौरान मानसिक योग्यता परीक्षा अवधि 90 मिनट में तर्क और आलोचनात्मक सोच संबंधी बहुविकल्पीय प्रश्न एवं शैक्षिक अभिरुचि परीक्षा (सेट), 90 मिनट की अवधि में विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और गणित विषयों के बहुविकल्पीय प्रश्नों के हल परीक्षार्थियों द्वारा किये गये।
जिले की विकासखंड सांइखेड़ा के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक बीटीआई गाडरवारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांईखेड़ा के परीक्षा केन्द्रों में कुल 645 परीक्षार्थियों में से 590 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित, विकासखंड चांवरपाठा के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चांवरपाठा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा व शासकीय राघव कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोहानी के परीक्षा केन्द्रों में कुल 578 परीक्षार्थियों में से 533 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 45 परीक्षार्थी अनुपस्थित, विकासखंड गोटेगांव के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करकबेल व सीएम राइज विद्यालय गोटेगांव के परीक्षा केन्द्रों में कुल 627 परीक्षार्थियों में से 570 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित, विकासखंड करेली के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी बालक आमगांव बड़ा, शासकीय हायर सेकेंडरी बालिका करेली व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया के परीक्षा केन्द्रों में कुल 603 परीक्षार्थी में से 582 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित, विकासखंड चीचली के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करपगांव व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीचौका के परीक्षा केन्द्रों में कुल 814 परीक्षार्थियों में से 758 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
विकासखंड नरसिंहपुर के अंतर्गत पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में कुल 548 परीक्षार्थी में से 509 परीक्षार्थी उपस्थित व 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित, पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगवानी में 240 परीक्षार्थियों में से 237 परीक्षार्थी उपस्थित व तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमना में 122 परीक्षार्थियों में से 120 परीक्षार्थी उपस्थित व दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया था। परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, स्त्रोत समन्वयक, बीएससी, जन शिक्षक, ब्लॉक कम्प्यूटर प्रोग्रामर, संबंधित संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा मण्डल के नियमानुसार परीक्षा विधिवत संपन्न कराई गई।