एसपी ने सुनी आमजनों की समस्यायें, शिकायतों का समयावधि में निराकरण के दिये निर्देश

nspnews 03-12-2024 Regional

नरसिंहपुर। पुलिस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आमजनों की शिकातयों को सुनते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका ने भूमि संबंधी विवाद, ऑनलाइन ठगी, मारपीट संबंधी 19 शिकायतों के शिकातकर्ताओं को स्वयं सुना गया एवं शिकायतों के समयावधि में निराकरण हेतु जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्रीमति द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि जिले के किसी भी एसडीओपी कार्यालय अथवा थानों में कोई शिकायतकर्ता आता है तो उनकी समस्या को बारीकी से सुना जावे एवं उसके निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही कर आवेदक की शिकायत का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराया जावे। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा पारिवारिक विवाद से संबंधित 2 शिकायतों को न्यायालय द्वारा तैयार कराए गए प्रोफार्मा के साथ संलग्न कर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला नरसिंहपुर की ओर प्रेषित किया गया है।

 

प्रादेशिक