राजस्व महाअभियान के कार्य में लापरवाही बरतने पर 6 पटवारियों को नोटिस व एक पटवारी निलंबित
nspnews 02-12-2024 Regional
नरसिंहपुर। सोमवार को जनपद पंचायत गोटेगांव में कलेक्टर श्रीमती पटले ने राजस्व महाअभियान 3.0 के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व न्यायालयों- आरसीएमएस में लंबित प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती व सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण, नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज करना नक्शे पर तरमीम आदि की गहन समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा में पाया कि इसमें आशा अनुरूप प्रगति नहीं है। कार्यों में लापरवाही बरतने और हल्के पर उपस्थित नहीं होने पर 6 पटवारियों को नोटिस जारी करने के निदेश दिये हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत रीछा के पटवारी आशीष ठाकुर को निलंबित करने के निर्देश दिये। वहीं कलेक्टर ने कानूनगो के कार्य में लापरवाही बरतने पर महेन्द्र कुमार चंदानिया को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।