दो पहिया वाहन सवार युवकों की सड़कों पर बेधड़क धमाचौकड़ी जारी, नागरिकों में रोष

nspnews 02-12-2024 Regional

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालयों की सड़कों पर दो पहिया सवार युवकों द्वारा तेज रफ्तार व बेपरवाही से वाहन चलाये जाने से आये दिन दुर्घटनायें हो रही है। नरसिंहपुर नगर की सड़कों व गलियों में युवाओं द्वारा तेज रफ्तार से बाइक चलाकर बेधड़क धमाचौकड़ी आमजनों में चिंता का सबब बनता जा रहा है। नगर के मुख्य मार्गो व चौराहों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगे हुए जिनमें प्रतिदिन बेलगाम कतिपय दो पहिया वाहन चालकों की धमाचौकड़ी देखी जा सकती है किंतु कभी भी कैमरों की मदद से स्वयं की और दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले वाहन चालकों की धमाचौकड़ी पर लगाम लगाने का प्रयास नहीं किया गया। लंबे समय से देखने में आ रहा है जहां पुलिस का प्वाइंट लगा रहा है वहां भी तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले युवा कट मारने की करतबबाजी दिखाने से नहीं घबराते। हवाबाज वाहनों चालकों की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से आये दिन दुर्घटनाओं के मामले भी सामने आ रहे है कई बार इसके कारण विवाद व मारपीट की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से ऐसे वाहन चालकों पर लगाम लगाने कारगर कार्रवाई किये जाने की अपेक्षा जतायी है। 

 

प्रादेशिक