विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियां हुई आयोजित
नरसिंहपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर को कक्षा पहली से 12 वीं तक के बच्चों के लिए जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर 100 एवं 25 मीटर दौड़ का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने बच्चों द्वारा बनाये गये चित्रों का अवलोकन कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर ने दिव्यांग बच्चों को आगे आने का अवसर देने एवं हेलन किलर एवं आइ्ंस्टीन एवं स्टीफन हॉकिंग के बारे में सभी अभिभावकों एवं दिव्यांग बच्चों को बताया कि वे दिव्यांग होते हुए शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में अपनी क़ाबिलियत से लोहा मनवाया।आज वे सारी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत है। कलेक्टर श्रीमती पटले ने यहाँ मौजूद दिव्यांगों को सांकेतिक भाषा एवं ब्रेललिपि के बारे में समझाया तथा समस्त दिव्यांगों एवं उनके अभिभावकों को सांकेतिक भाषा सीखने एवं समझने के लिए प्रेरित किया।
सीईओ जिला पंचायत ने जिले में संचालित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने समस्त दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सीडब्लूएसएन छात्रावास के बच्चों ने सांकेतिक भाषा में ए टू जेड एवं कहानी का प्रदर्शन किया। इस दौरान रंगोली, चित्रकला, कुर्सी दौड़, मटकी फोड़, 100 एवं 25 मीटर दौड़, अति गंभीर दिव्यांगो के लिए बकेट द बॉल एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया।
उक्त प्रतियोगिता में नीरज तिवारी एवं शिवानी लोधी ने दौड़ में प्रथम स्थान, अक्षका पाटकर ने चम्मच दौड़, शिवानी लोधी ने चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को नगर पालिका अध्यक्ष नीरज दुबे एवं नरपालिका उपाध्यक्ष अजीत जाट द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया।