राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के संबंध में कंट्रोल रूम समिति का गठन
नरसिंहपुर। राज्य शासन के लोक शिक्षण संचालनालय भापोल द्वारा 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में राज्य स्तरीय 68 वीं शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जिले के रूद्र मैदान गाडरवारा में 3 से 6 नवम्बर तक किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर के सभी संभागों के प्रतिभागी खिलाड़ी एवं ऑफीशियल्स भाग लेंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कंट्रोल रूम समिति का गठन किया है।
जारी आदेश के अनुसार कंट्रोल रूम शासकीय आदर्श उमावि गाडरवारा के कार्यालय में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के लिए प्राचार्य शास. आदर्श उमावि गाडरवाराएसके मिश्रा को नोडल अधिकारी व प्रभारी प्राचार्य शास. हाई स्कूल डुंगरिया श्री देवेन्द्र पगारे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी प्राचार्य श्री मिश्रा का मोबाइल नम्बर 7000229349 और सहायक नोडल अधिकारी प्रभारी प्राचार्य श्री पगारे का मोबाइल नम्बर 9826817478 है। इसके अलावा अन्य कर्मचारियों की भी ड्यूटी निश्चित समय के लिए लगाई गई है।
कंट्रोल रूम में प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक सह प्रभारी के रूप में प्रभारी प्राचार्य शासकीय उमावि पलोहाबड़ा जीएल झरबड़े का मोबाइल नम्बर 9827257352, सदस्य के रूप में उच्चतर माध्यमिक शिक्षक सीएम राइज स्कूल चीचली भूपेश ठाकुर का मोबाइल नम्बर 9826665428 और सहयोगी के रूप में भृत्य शासकीय आदर्श उमावि गाडरवारा मनोज वर्मा का मोबाइल नम्बर 8989905309, की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी तरह कंट्रोल रूम में शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक सह प्रभारी के रूप में प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल भटेरा एके गुबरेले का मोबाइल नम्बर 889972250 व सदस्य के रूप में उच्चतर माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल कठोतिया उत्तम वर्मा का मोबाइल नम्बर 8839442563 और सहयोगी के रूप में भृत्य शासकीय आदर्श उमावि गाडरवारा शिवम साहू मोबाइल नम्बर 7000296535, की ड्यूटी लगाई गई है।
कंट्रोल रूम में रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक के लिए सह प्रभारी के रूप में प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल आड़ेगांवकला अनुज पवार का मोबाइल नम्बर 7898153957 व सदस्य के रूप में प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला बोदरी पंकज स्थापक का मोबाइल नम्बर 9926609525 और सहयोगी के रूप में भृत्यु शासकीय आदर्श उमावि गाडरवारा संदीप श्रीवास का मोबाइल नम्बर 7489320243, की ड्यूटी लगाई गई है।