तीन दिवसीय नरसिंह रंग महोत्सव का कल से आयोजन

Kota 17-12-2021 Regional

नरसिंहपुर। तीन दिवसीय नरसिंह रंग महोत्सव के अंतर्गत आठवां राष्ट्रीय नाट्य समारोह एवं अन्य सांस्कृतिक आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से रंग सरोकार नाटय समिति आयोजित कर रही है स्थानीय स्तर पर संस्कार भारती इस आयोजन में सहयोगी हैं। यह आयोजन 18, 19 एवं 20 दिसंबर को प्रति दिवस शाम 6.30 बजे से पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में संपन्न होंगे। पहले दिन महिला म्यूजिक बैंड की संगीत में प्रस्तुति होगी एवं उसके बाद गांधी क्यों गांधी पर नाटक प्रस्तुत किया जाएगा वही दूसरे दिन नरसिंहपुर के कलाकार बधाई नृत्य की प्रस्तुति देंगे और ग्वालियर से डॉ हिमांशु के निर्देशन में बुंदेलखंड विद्रोह 1842 के प्रसंग पर नाटक होगा। तृतीय दिवस बुंदेली लोक गायकी एवं उसके बाद बुंदेली बोली में आत्मनिर्भर और मौलिक हास्य नाटक द्विज कथा का मंचन होगा। इस आयोजन में प्रवेश पूर्णता निशुल्क है एवं सभी सुधि जनों से आग्रह है कि वह कोविड के नियमों का पालन करते हुए आयोजन में पधारे एवं जिले की एकमात्र सांस्कृतिक समारोह को सफल बनाएं।

 

प्रादेशिक