आयुष महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए, स्ट्रे वैकेन्सी राउण्ड-III काउंसिलिंग(स्टेट कोटा) की समय सारणी जारी
एनएसपीन्यूज। आयुष विभाग ने भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग/राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग एवं आयुष विभाग से प्रवेशानुमति प्राप्त शासकीय स्वशासी एवं निजी आयुर्वेद/होम्योपैथी/यूनानी/प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए, स्ट्रे वैकेन्सी राउण्ड-III काउंसिलिंग(स्टेट कोटा) की समय सारणी जारी की है। शिक्षण सत्र 2024-25 की प्रवेश काउंसिलिंग के लिए भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग एवं राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग नई दिल्ली द्वारा समस्त प्रवर्ग/संवर्ग में न्यूनतम पर्सेंटाइल सीमा 15 प्रतिशत तक कम की गई है। नवीन न्यूनतम पर्सेंटाइल सीमा के आधार पर, रिक्त सीटों पर प्रवेश के अवसर प्रदान करने के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में 1 अतिरिक्त चरण (स्ट्रे वैकेन्सी राउण्ड-III) के लिए समय सारणी जारी की गई है।
समस्त प्रवर्ग/संवर्ग में न्यूनतम पर्सेंटाइल सीमा के लिए वर्गवार नवीन पर्सेंटाइल सीमा निर्धारित की गई है। इसके अनुसार अनारक्षित एवं EWS वर्ग के लिए न्यूनतम 35 पर्सेंटाइल और अनारक्षित (दिव्यांग) एवं EWS (दिव्यांग) वर्ग के लिए न्यूनतम 30 पर्सेंटाइल निर्धारित किए गए है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रवेशार्थियों के लिए न्यूनतम 25 पर्सेंटाइल और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के दिव्यांग प्रवेशार्थियों के लिए भी न्यूनतम 25 पर्सेंटाइल निर्धारित किए गए हैं। उक्त न्यूनतम पर्सेंटाइल के आधार पर प्रवेशार्थियों को रिक्त सीटों पर पंजीयन का अवसर दिया जाएगा।
जारी समय सारणी के अनुसार NEET UG-2024 के पात्र उम्मीदवार 27 नवम्बर तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। आवेदक अपने ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म में 28 नवम्बर सायं 5 बजे तक संशोधन कर सकेंगे। आवेदक को अपने दस्तावेजों का सत्यापन 28 नवम्बर सायं 5 बजे तक संबंधित हेल्प सेंटर्स पर कराना होगा। स्नातक पाठ्यक्रम बीएएमएस/ बीएचएमएस/बीयूएमएस/बीएनवायएस के लिए स्टेट कोटा के अंतर्गत रिक्त सीटों की स्थिति, पात्रताधारी अभ्यर्थियों की सूची एवं मेरिट सूची 29 नवम्बर को प्रकाशित होगी। अभ्यर्थी, महाविद्यालयों की प्राथमिकता क्रम का निर्धारण (चॉइस फिलिंग) 2 से 3 दिसंबर तक कर सकेंगे। साथ ही चॉइस फिलिंग, लॉकिंग एवं एडिटिंग (संशोधन) की सुविधा भी 2 से 3 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थियों की महाविद्यालयवार मेरिट सूची (1x10 के आधार पर) का प्रकाशन 4 दिसंबर को होगा। मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को 6 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक महाविद्यालय में उपस्थिति दर्ज (रिपोर्टिंग) करनी होगी। महाविद्यालय में रिपोर्टेड अभ्यर्थियों की मेरिट सूची 6 दिसंबर को अपराह्न 2 बजे प्रकाशित होगी। अभ्यर्थी 6 दिसम्बर को अपरान्ह 2.30 बजे से सायं 7 बजे तक महाविद्यालय में अस्थाई प्रवेश ले सकेंगें।
पूर्व चरणों के प्रवेशित अभ्यर्थियों को छोड़कर शेष सभी पंजीकृत/सत्यापित अभ्यर्थी स्ट्रे वैकेन्सी राउण्ड-III के लिए पात्र होंगे। महाविद्यालय में रिपोर्टिंग के लिए निर्धारित समयावधि में उपस्थिति दर्ज न कराने की स्थिति में, प्रवेश के लिए कोई दावा स्वीकार्य नहीं होगा। महाविद्यालय में निर्धारित समयावधि में रिपोर्टेड अभ्यर्थियों की महाविद्यालय में पर्यवेक्षक की उपस्थिति में पुनः मेंरिट जारी की जायेगी, जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रवेश प्रदान किया जायेगा। स्ट्रे वैकेन्सी राउण्ड-II की समाप्ति के पश्चात् आयुष महाविद्यालयों में सीटें रिक्त रहने अथवा अभ्यर्थी उपलब्ध होने की स्थिति में ही, स्ट्रे वैकेन्सी राउण्ड-III संपादित किया जाएगा। अभ्यर्थी काउंसलिंग के नियम/निर्देशों के लिए विभागीय वेबसाईट https://ayush.mp.gov.in एवं एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://ayush.mponline.gov.in का सतत् अवलोकन कर सकते हैं।