50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण पर विशेष फोकस करने के निर्देश

Neemuch 16-01-2024 Regional

नरसिंहपुर। समय सीमा की बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की विस्तार से समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने की। कलेक्टर विभागों को सीएम हेल्पलाइन का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने एवं 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये। जिन अधिकारियों द्वारा दिसम्बर माह में शिकायतों को अटेंड नहीं किया है, उन अधिकारियों को कार्यालय प्रमुख कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे। विभाग अपनी रैकिंग को और बेहतर बनाने का प्रयास करें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में निराकरण स्पष्ट रूप से दर्ज करें। उन्होंने कहा कि आयोग से प्राप्त शिकायतों एवं उच्च न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों का जवाबदावा निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत करेंगे। अधिकारी बगैर अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं रहेंगे।       प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण शिल्पियों का पोर्टल के माध्यम से पंजीयन किया जाये एवं ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा पंजीकृत शिल्पियों का सत्यापन ऑनलाइन किया जाये। इसमें पंजीयन की संख्या को बढ़ाया जाये। शेष रह गये पंजीयन को शीघ्र पूर्ण करवाया जाये।
      जिले में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के संबंध में कलेक्टर श्रीमती पटले ने आयोजन से संबंधित विभिन्न दायित्व अधिकारियों को सौंपे और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

 

प्रादेशिक