पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना से गुजरेगी स्पेशल ट्रेनें
Neemuch 21-03-2024 Regional
एनएसपीन्यूज। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने हेतु स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। स्पेशल ट्रेनें पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना से गुजरेगी
उधना-बरौनी-उधना के मध्य 01-01 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09097/09098 उधना-बरौनी-उधना के मध्य 01-01 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09097 उधना-बरौनी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.03.2024 को उधना स्टेशन से 11:00 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 22:30 बजे अगले दिन जबलपुर 02:20 बजे, कटनी 04:05 बजे, सतना 05:30 बजे और बरौनी स्टेशन दुसरे दिन शुक्रवार 21:00 बजे पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09098 बरौनी-उधना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.03.2024 को बरौनी स्टेशन से रात 23:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 13:20 बजे, कटनी 15:00 बजे, जबलपुर 17:00 बजे, इटारसी 21:05 बजे आकर तीसरे दिन उधना स्टेशन 10:00 बजे पहुँचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
उधना-समस्तीपुर-उधना के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने हेतु गाड़ी संख्या 09009/09010उधना-समस्तीपुर-उधना के मध्य एक-एक ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09009 उधना-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.03.2024 को उधना स्टेशन से रात्रि 22:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 08:20 बजे, जबलपुर 12:50 बजे, कटनी 14:35 बजे, सतना 16:20 बजे और तीसरे दिन भोर 05:30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09010 समस्तीपुर-उधना स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.03.2024 को समस्तीपुर स्टेशन से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान कर, सतना 22:20 बजे, कटनी 23:35 बजे पहुंचकर दूसरे दिन जबलपुर 01:35 बजे, इटारसी 05:30 बजे और सायं 17:00 बजे उधना स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर ,हाजीपुर एवं मुज्जफरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
सूरत-बरौनी-सूरत के मध्य 01-01 ट्रिप स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09053/09054 सूरत-बरौनी-सूरत के मध्य 01-01 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं कटनी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09053 सूरत-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.03.2024 को सूरत स्टेशन से शनिवार 08:05 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 19:40 बजे, जबलपुर 22:45 बजे, अगले दिन कटनी 00:10 बजे आकर समस्तीपुर स्टेशन दुसरे दिन रविवार 17:00 बजे पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09053 बरौनी-सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.03.2024 को बरौनी स्टेशन से रविवार 20:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन कटनी 13:25 बजे, जबलपुर 15:00 बजे, इटारसी 18:30 बजे आकर तीसरे दिन (मंगलवार) सूरत स्टेशन 05:45 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में 10 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी, 04 द्वितीय कुर्सीयान एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में उधना, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।