लोकतंत्र सेनानी का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न, कैलाश सोनी पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

Neemuch 22-03-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। जयपुर/ग्वालियर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बिरला आडोटोरियम में लोकतंत्र विजय दिवस के अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों के आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में सारे बड़े मसलों का हल हो रहा है, सांस्कृतिक जागरण के कालखंड में व्यवस्थाओं में लोकतान्त्रिक तरीके से आमूलचूक परिवर्तन हो रहा है.सही मायने में जयप्रकाश नारायण और नानाजी का सपना साकार हो रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी ने राजस्थान में लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन एवं चिकित्सा सहायता राशि की पहली ही कैबिनेट में बहाली हेतु मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का अभिनंदन करते हुए 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प 
संगठन के राष्ट्रीय सम्मेलन में सुरेन्द्र द्धिवेदी के प्रस्ताव पर लोकसभा-2024 के चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में बने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त 
सम्मेलन में धारा 370 को हटाने के साहसिक निर्णय एवं श्री रामलला मंदिर निर्माण के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया.
कैलाश सोनी पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित  
राष्ट्रीय सम्मेलन में संगठन के संरक्षक, पूर्व सांसद मेघराज जैन के प्रस्ताव पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी को सर्वसम्मति से पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.तदुपरांत सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने पुष्पाहार से अभिनंदन किया.
स्मारिकाओं का विमोचन 
राष्ट्रीय सचिव मदन बाथम व संतोष शर्मा द्वारा भेंट की गयीं स्मारिकाओं का राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विमोचन किया।
इनका हुआ सम्मान
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद कैलाश सोनी ने संगठन के लिये विशिष्ट सेवाओं के लिये सचिदानंद उपासने (छत्तीसगढ़), संतोष शर्मा (मप्र), देवराज बोहरा-बालगोपाल गुप्ता (राजस्थान), राजन ढींगरा (दिल्ली) एवं विजय सिंह (हिमाचल) को शाल-श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया तथा ग्वालियर की ओर से चाँदी का स्मृतिचिन्ह भी भेंट किया।
इन्होंने किया संबोधित
गनपत लाल शर्मा (राजस्थान), तपन भौमिक-मोहन विटवेकर (मप्र), रामलोलख उपाध्याय (उप्र), पूर्व विधायक दुर्गाप्रसाद सिंह (बिहार), श्रीधर दास (उड़ीसा), अशोक यादव(तेलंगाना), कोमल छेड़ा-आर आर दीक्षित-अनुपमा लिमये(महाराष्ट्र), गोविंद भारद्वाज (हरियाणा), टी आर राठी (असम) आदि ने सम्मेलन को संबोधित किया। आरंभ में राष्ट्रीय महामंत्री, सांसद राजेन्द्र गेहलोत ने स्वागत भाषण तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवराज बोहरा ने आभार व्यक्त किया।

 

प्रादेशिक