कलेक्टर ने अमोदा, मुर्गाखेड़ा व रोहणी पहुंचकर किया जल संरचनाओं का निरीक्षण
nspnews 03-04-2025 Regional

नरसिंहपुर। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने गुरूवार को जिले की ग्राम पंचायत हीरापुर के ग्राम अमोदा, ग्राम रोहणी व ग्राम मुर्गाखेड़ा में जल संरचनाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार, अन्य अधिकारी- कर्मचारी और स्थानीय अमला मौजूद था।
कलेक्टर ने ग्राम अमोदा, रोहणी व मुर्गाखेड़ा में खेत- तालाब व स्टॉप डेम का निरीक्षण करते हुए कहा कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित करते हुए कहा कि वे स्थानीय किसानों को अपनी भूमि में खेत- तालाब बनाने के लिए प्रेरित करें और उन्हें खेत- तालाब से होने वाले लाभ की भी जानकारी दें।
