मंत्री प्रहलाद पटेल केरपानी में आयोजित शाला उत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल

नरसिंहपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत तीसरे दिन गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केरपानी में शाला उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने बच्चों को प्रेरणादायी बातें बताई और उनका हौसला अफजाई किया। विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद कर उनके जीवन के लक्ष्य के बारे में जाना और उन्हें कहा कि मन में कोई जिज्ञासा नहीं रखें। सवाल पूछने की आदत अपने जीवन में शामिल करें। श्री पटेल व अन्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य- पुस्तकों का वितरण किया।
श्री पटेल ने सभी नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि स्कूल चलें हम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था, इसलिए ग्रामीण क्षेत्र के इस स्कूल को चुना। पहले यह छुट्टियों का समय हुआ करता था। जुलाई से विद्यालय प्रारंभ होते थे। अब समय बदल चुका है। समय के साथ हुये परिवर्तन को हमें स्वीकारना चाहिये। मंच से श्री पटेल ने बताया कि विद्यालय में दर्ज संख्या के अनुसार कई विद्यार्थी आज नहीं आये हैं। उनके नहीं आने का कारण भी हमें जानकर इस पर विचार करना होगा। उन्होंने माता- पिता और अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को फसल कटाई के कार्य में नहीं शामिल करें। यह समय उनके जीवन में फिर कभी नहीं आने वाला। बच्चे नियमित रूप से विद्यालय जायें और कक्षाओं में अध्ययन करें।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए सपने देखने और उन्हें पूरा करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन और संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के दौरान आई चुनौतियों और उनका सामना कर कलेक्टर बनने के अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास के साथ प्रयास करते रहें। मंजिल निश्चित तौर पर आपको मिलेगी।
