पुलिस व सीएपीएफ कंपनी द्वारा फ्लेग मार्च, चलाया जा रहा सर्चिंग अभियान

nspnews 17-04-2024 Regional

नरसिंहपुर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नरसिंहपुर जिला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु एवं जिले के संवेदनशील मतदान केन्द्रों में ऐरिया डोमेनेशन (फ्लेग मार्च) कराये जाने हेतु जिले को सीएपीएफ कंपनी प्राप्त हुयी है। उक्त कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण थाना गोटेगांव अंतर्गत कराया गया प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में एसडीओपी गोटेगांव श्रीमति भावना मरावी, रक्षित निरीक्षक श्रीमति मनोरमा बघेल थाना प्रभारी गोटेगांव, सहदेवराम साहू एवं सूबेदार प्रियंक सराठिया द्वारा चुनाव संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नरसिंहपुर पुलिस द्वारा अपनी पूरी तैयारी के साथ जिले के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का पुलिस बल एवं सीएपीएफ बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। पुलिस द्वारा लोगों से वार्ता की और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी एवं बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने-धमकाने या लालच देने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
जिले को प्राप्त सीएपीएफ को जिला अंतर्गत लगाये गये चौकपोस्टों पर स्थानीय पुलिस के साथ तैनात कर अनाने जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही एवं उनकी सर्चिंग की जा रही है। ताकि जिले में ऐसे व्यक्ति या सामान प्रवेश न कर सके जिससे चुनाव में व्यवधान उत्पन्न हो।

 

प्रादेशिक