जनसुनवाई में आये 84 आवेदन, आवेदनों का निराकरण जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश

nspnews 05-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 5 नवम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया।
      उन्होंने यहाँ मौजूद ज़िला स्तरीय अधिकारियों एवं वीसी के माध्यम से जुड़े अधिकारियों को कहा कि जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का निराकरण उपरांत ऑनलाईन सॉफ्टवेयर जनआकांक्षा पोर्टल में फीडिंग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों पर समुचित कार्यवाही करते हुए निराकरण की जानकारी तत्काल फीडिंग कराने और जिन आवेदकों को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के तहत लाभान्वित किया जा चुका है। उन्हे हर सप्ताह होने वाली आगामी जनसुनवाई में रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
      जन सुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, सहायक कलेक्टर शुभम् कुमार यादव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित अन्य अधिकारियों ने भी लोगों की समस्यायें सुनी, आवेदन लिए और समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 84 आवेदन आये।