श्री खाटू श्याम जन्म महोत्सव भजन संध्या में उमड़े श्याम प्रेमी
करेली। भगवान श्री खाटू श्याम के जन्म महोत्सव देवउठनी एकादशी पर नगर के तुलसी नगर स्थित श्री खाटूश्याम मंदिर मे श्याम संकीर्तन के साथ उत्सव मनाया गया। श्री भगवान का पावन दरबार सजा। श्री श्याम सेवा समिति करेली द्वारा आयोजित जन्म महोत्सव व भजन संध्या में भक्तगण झूमते रहे। सर्वप्रथम श्री खाटू नरेश के मनमोहन दरबार को विविध फूलों से सजाकर विधिपूर्वक पूजन अर्चन हुआ। इत्र, शहद, जल से भगवान का अभिषेक हुआ। श्री श्याम बाबा को 56 भोग अर्पित हुए। तदुपरांत बाबा की ज्योत प्रज्जवलित की गई। आयोजन समिति द्वारा गायक कलाकारों का तिलक व दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया। ज्योति प्रज्वलन के साथ ही सुमधुर कंठ के धनी कौशल किशोर नेमा द्वारा श्री गणेश वंदना प्रस्तुति के साथ जिले की सुप्रसिद्ध गायिका शिवानी शर्मा ने खाटूश्यामजी को समर्पित एक से बढ़कर एक भजनों की ऐसी प्रस्तुति दी। जिससे सारा माहौल भक्ति के रंग से सराबोर हो गया। फूलों के जरिए बाबा के साथ हर्षाेल्लास वातावरण में महोत्सव हुआ। भक्तों ने उपस्थित होकर हवन कुंड में अपनी और से आहुतियां दी व खाटू श्याम की आराधना वंदना की। मंच संचालन पत्रकार अमित जैन संजय ने किया।
हारा हूँ बाबा मुझे तुझपे भरोसा है.. मुझे कौन पूछता था तेरी बंदगी से पहले..होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में.. ये जो चमक दमक फूल बन मा महक सब कुछ सरकार तुम ही से है.. तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगी..कीर्तन करो ऐसा इतिहास बनाऊंगा..जैसे पावन गीतों की पावन धुन से सारा परिसर गुंजायमान रहा। नगर के सुमधुर कंठ के धनी सरदार गगन दीप सिंह हर्ष ने गीत.. तीन बाण के धारी बाबा बाण चलाओ ना.. मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना..ये जो केसरी के लाल, कर दो मेरा बेड़ा पार... आदि गीतों से माहौल धर्ममय हो गया। इस अवसर पर हर्ष सिंह के गीत प्रेमियों की आस है आँफीशियल गीत भी रिलीज हुआ। श्री श्याम परिवार के गायक अनुराग अग्रवाल ने बाबा श्याम की महिमा का गुणगान कर श्याम दरबार में अपनी प्रस्तुति दी। बाबा श्याम को भोग समर्पित कर रात्रि 9 बजे श्री खाटू बाबा की महाआरती की गई। देररात्रि तक चले आयोजन में श्याम सेवा मित्र मंडल समिति से पार्षद संजय जैन नेपाली, घनश्याम विश्वकर्मा, सचिन नेमा, ब्रजेश चौरसिया, अमित जैन संजय, अंकुर अग्रवाल, डाँ.पंकज नेमा, सचिन नेमा, मनोज राय डोभी, हितेंद्र सोनी, सागर गुप्ता, गोलू अग्रवाल, संजय सरोहा, भूरे सेन, राजू चौरसिया मनोज बाथरे, अभिषेक, सूरज के साथ श्री श्याम महिला शाखा अध्यक्ष से श्रीमती मिनी अग्रवाल, श्रीमती सरोज विश्वकर्मा सहित नगरवासियों व समस्त श्याम भक्तों सहित महिलाओं की उपस्थिति रही।