बाल दिवस पर पुलिस विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

nspnews 14-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। बाल दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा गोटेगांव क्षेत्र के लगभग 6 से 7 स्कूलों के लगभग 700 स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के साथ-साथ शिक्षक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए कार्यक्रम का आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड गोटेगांव में किया गया। 
आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा स्कूली बच्चों को कानूनी प्रावधानों, यातायात नियमों, साईबर एवं महिला, बच्चों सबंधी अपराधों  के संबंध में जानकारी दी गयी एवं उनसे बचने के उपाय बताए गए। स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम के दौरान एक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया जिसके माध्यम से डॉयल 100 की उपयोगिता को गया है।
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों एवं देवी पंडालों में नुक्कड सभाओं का आयोजन किया जा रहा है एवं थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा क्षेत्रीय ऑटो चालकों द्वारा अभिमन्यु अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। बच्चों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वालों बच्चों को पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा पुरूस्कृत किया गया।