उमरिया में विद्यार्थियों को मंत्री पटैल की मौजूदगी में निःशुल्क साईकिलें वितरित
नरसिंहपुर। साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत जिले के करेली विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया में निःशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने यहां 29 छात्र एवं 31 छात्राओं को निःशुल्क साईकिलें प्रदान की।
श्री पटेल ने विद्यालय परिसर में मौजूद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब वे विद्यार्थी थे, तो उस समय दो पहिया वाहन तो दूर की बात है, साईकिल तक की सुविधा शिक्षा पाने के लिए नहीं हुआ करती थी। लेकिन अब समय बदल चुका है। सरकार अब विद्यार्थियों को पढ़ाई के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई योजनायें चला रही है, ताकि बच्चें पढ़ाई कर अपना भविष्य गढ़ सके। आपको यह साईकिलें बड़ी ही सहजता से प्राप्त हो चुकी है। आप सभी को नई साईकिलों के लिए बधाई। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉटकर्ट नहीं होता। आप लोग परिश्रम करने से हिचकिचायें नहीं। कठोर परिश्रम के बिना जीवन में सफलता नहीं मिलती है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत नरसिंहपुर श्रीमती ज्योति काकोड़िया, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, सुनील कोठारी, रमाकांत चौबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।