मुख्यमंत्री भेरूंदा में कबीर साहिब प्रकटोत्सव में वर्चुअली शामिल हुए
Neemuch 06-06-2023 State

एनएसपीन्यूज। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सतगुरू कबीर साहिब ने समाज को नई दिशा दिखाई। वे अपने दोहे और साखियों के माध्यम से कम शब्दों में गूढ़ संदेश देते थे। छोटी-छोटी इन साखियों से उन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने का अभियान चलाया। उनके बताए मार्ग पर चल कर हम अपने देश और समाज का कल्याण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री चौहान भेरूंदा जिला सीहोर में हुए कबीर साहिब प्रकटोत्सव में निवास कार्यालय से वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान भेरूंदा में हुए कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रकटोत्सव दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दी।
