खेल प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर पूर्व राज्यमंत्री ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

नरसिंहपुर। जिला व्हालीबाल संघ द्वारा खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से एक अप्रैल से स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में पूर्व राज्यमंत्री एवं जिला व्हालीबाल संघ के अध्यक्ष जालम सिंह पटैल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष रामस्नेही पाठक ने खिलाड़ियो के मध्य पहुंचकर उत्साहवर्धन किया ।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में श्री पटेल ने मैदान में उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि व्हालीबाल तेज दिमाग खिलाड़ी का खेल है यह बहुत चतुराई से खेला जाता है इसमें आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ होता है। कोई भी हार अंतिम हार नहीं है। हमें हमेशा प्रयास करते रहना है, जब तक जीत न मिल जाए। खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। शारीरिक और मानसिक स्थिति मजबूत होती है। खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर अपने माता-पिता जिले और राज्य सहित देश का नाम रोशन करें। शिविर में सभी आयु वर्ग के बच्चों को व्हालीवाल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त अवसर पर अभिषेक नेमा, मयंक जैन, व्हालीबाल संघ से मनीष कटारे, शाकिर हुसैन, अभिनव चौकसे, विजय सेन, निशा मिश्रा एवं राकेश सोनी, राजकुमार साहू, राजेश तिवारी शिक्षक उपस्थित रहे।
