चोरी की तीन वारदातों का खुलासा, 3 शातिर चोर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार

नरसिंहपुर। तीन शातिर चोरों को गिरपफ्तार करते हुए पुलिस चोरी की तीन वारदातों का खुलासा किया है। थाना कोतवाली जिला नरसिहंपुर अंतर्गत प्रार्थी हरीश पिता हरीराम मेहरा उम्र 42 वर्ष निवासी साहू का बगीचा हाउसिंग बोर्ड काँलोनी नरसिंहपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 17 मार्च 2025 को वे घर से बाहर गये थे तभी रात्रि में अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 331 (2) 305 (ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश एवं पतासाजी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया जिसके द्वारा तकनीकी मध्यमों एवं स्थानीय मुखबिरों को सक्रीय पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप डल्लू उर्फ डालचंद पिता चन्नू गौड, उम्र 35 वर्ष, निवासी मुशरान वन महाजनी वार्ड कन्हैया उर्फ माटू पिता राकेश ठाकुर, उम्र 18 वर्ष, निवासी गाँधी चौक बीजेपी कार्यालय के पीछे, थाना कोतवाली नरसिंहपुर करन पिता शिवचरण काछी उम्र, 21 वर्ष, निवासी पानी की टंकी के पास, किसानी वार्ड, थाना कोतवाली जिला नरसिंहपुर एवं अन्य अपचारी दो बालकों की संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर उनके कब्जे में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने दिनाँक 2 अप्रैल 2025 को साहू का बगीचा हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एवं थाना कोतवाली के अन्य अपराध क्रमांक 264/25 धारा 331 (2), 305 बीएनएस, अपराध क्रमांक 194/25, धारा 324 (4), 331 (4), 305 (1), 62 बीएनएस एवं न्यायालय परिसर में लगे एसी के तार चुराने के अपराध क्रमांक 629/2024, धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। उक्त चोरी की घटनाओं में चोरी गया मशरूका 50000 रूपये नगद, चैन, अंगूठी आदि आरोपियों से बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तारी की गई। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
