जिले में अब तक औसत रूप से कुल 43.89 इंच वर्षा, गाडरवारा तहसील में सर्वाधिक वर्षा दर्ज

nspnews 18-09-2024 Regional

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में एक जून से 18 सितम्बर तक की अवधि में औसत रूप से कुल 1114.8 मिमी अर्थात 43.89 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 18 सितम्बर की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 23 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 23 मिमी, गाडरवारा में 13 मिमी, गोटेगांव में 29 मिमी वर्षा, करेली में 40 और तेंदूखेड़ा में 10 मिमी वर्षा आंकी गई है।
      अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 सितम्बर तक तहसील नरसिंहपुर में 1112 मिमी, गाडरवारा में 1206 मिमी, गोटेगांव में 1208 मिमी, करेली में 948 और तेन्दूखेड़ा में 1100 मिमी वर्षा आंकी गई है।
      इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 1283.80 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 1438 मिमी, गाडरवारा में 1298 मिमी, गोटेगांव में 1100 मिमी, करेली में 1404 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 1179 मिमी वर्षा हुई थी।

 

प्रादेशिक