किसानों की समस्याओं को लेकर 25 सितम्बर को धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन

nspnews 19-09-2024 Regional

नरसिंहपुर। भारतीय किसान संघ द्वारा 25 सितंबर को सुबह 11 से शाम 5 बजे  तक विद्युत विभाग नरसिंहपुर प्रांगण में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जायेगा। संघ ने अपील की है कि किसान भाई अपनी अपनी विद्युत सम्बन्धी समस्याएं 24 सितंबर तक व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं या धरना स्थल पर व्यक्तिगत आवेदन बनाकर ला सकते हैं। मांगों में शासन द्वारा संचालित किसान हितेषी योजनाओं को मनमाने तरीके से चलाकर किसानों का शोषण करते हैं। किसानों के सिंचाई पंपों पर मनमाने तरीके से भार बृद्धि की गई है। जले हुए ट्रांसफार्मर महीनों तक नहीं बदले जाते। ग्रामों में स्थापित अटल ज्योति वाले ट्रांसफार्मरो में लीडें नहीं है फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती।  किसानों द्वारा अधिकारियों को फोन लगाने पर फोन रिसीव नहीं किया जाता कभी कभार रिसीव भी करते हैं तो मीटिंग का बहाना बनाकर बात नहीं करते। कई स्थानों पर बिजली के तार इतने लूज हैं की ट्रैक्टर चलाने पर ड्राइवर से टकराने का खतरा बना रहता है तथा कई स्थानों पर खंभे तिरछे हैं कोई ध्यान नहीं दिया जाता। शासन द्वारा संचालित किसी भी योजना का सर्कुलर मांगने पर भी नहीं दिया जाता। भारतीय किसान संघ ने किसानों से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।

 

प्रादेशिक