आगामी त्यौहार शांति पूर्वक मनाये जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

nspnews 10-03-2025 Regional

नरसिंहपुर। जिले में 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को धुरेड़ी एवं 19 मार्च को रंगपंचमी का त्यौहार मनाये जाने को लेकर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।
      बैठक में बताया गया कि होलिका ऐसे स्थान पर रखी जावे, जहां आम जनता का आवागमन प्रभावित न हो और विद्युत तार न हो। परम्परागत स्थल पर ही होलिका दहन का आयोजन किया जावे। समिति सदस्यों ने सुझाव स्वरूप कहा कि होलिका दहन रात्रि 11 बजे तक करा लिया जायें। लोगों से जबरन चंदा वसूली नहीं हो। किसी अनजान या अजनवी व्यक्ति पर जबरन रंग- गुलाल नहीं डालें और ना ही ज्वलनशील रंगों, पेस्टों, गोबर, कीचड़ का उपयोग करें।
      आम जनता से अपील की गई है कि वे बाजार से केमिकल रहित रंग खरीदकर उसका उपयोग करें। दो एवं चार पहिया वाहनों पर निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों को नहीं बिठायें एवं इस दौरान किसी भी व्यक्ति को अपशब्दों का प्रयोग नहीं करें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग अनुविभागीय दंडाधिकारियों की अनुमति के बगैर नहीं किया जावे। बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए लाउड स्पीकर संचालकों को सख्त हिदायत दी जायेगी कि उनके द्वारा सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया जाये। डीजे संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
      बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि नगर पालिका व नगर परिषद फायर बिग्रेड मय चालक व दल के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में उपलब्ध रहे। शांति समिति के सदस्यों ने सुझाव स्वरूप कहा कि सड़क मार्गों के समीप ढाबों आदि में लोगों द्वारा उत्पाद व मारपीट न हो और शराब आदि का भी विक्रय न हो इसके लिए पेट्रोलिंग टीम तैनात रहे। इस दौरान लोगों के नर्मदा नदी तट पर जाने, नहाने आदि से अप्रिय हादसे होते हैं, इसके लिए होमगार्ड बल तैनात हो। अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने नहीं दें। पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले में होली के दौरान शराब का सेवन और अवैध बिक्री पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों द्वारा ग़लत गतिविधियां किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी एसडीएम और एसडीओपी अपने- अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक का आयोजन भी करेंगे।
      जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यगणों ने कहा कि जिले की यह परम्परा रही है कि यहां सभी त्यौहार व पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाते हैं। कलेक्टर एवं एसपी ने शांति समिति सदस्यों को आगामी त्योहारों की बधाई देते हुए जिले में चाक- चौबंद व्यवस्था बनाये रखने की बात कही। शांति समिति के सदस्यों ने भी आश्वस्त करते हुए कहा कि ज़िले में शांति एवं सौहार्द की परम्परा क़ायम रही है, जो आगे भी इसी तरह क़ायम रहेगी। सभी त्योहार आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जायेंगे।

 

प्रादेशिक