पत्रकार के साथ मारपीट के विरोध में खनिज अधिकारी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर। सागर के पत्रकार मुकुल शुक्ला द्वारा खनिज अधिकारी अमित पंड्या से एक समाचार को लेकर पूछी गई जानकारी के एवज में उनके साथ खनिज अधिकारी द्वारा मारपीट व अभद्रता की गई साथ ही उन पर फर्जी प्रकरण भी दर्ज कराया गया। जिसे लेकर मध्यप्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश है, इसी श्रंखला में नरसिंहपुर जिले के पत्रकारों ने भी श्रीमती शीतला पटले जिला कलेक्टर नरसिंहपुर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित पत्रकार मुकुल शुक्ला को सुरक्षा दिये जाने एवं आरोपी खनिज अधिकारी पर शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज कर ठोस कार्यवाही किये जाने की माँग की है। साथ ही पत्रकारों की माँग है कि दोषी खनिज अधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाए और उक्त मामले में पत्रकार की साक्ष्य सहित शिकायत पर लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी पर भी कार्यवाही की जावे। ज्ञापन सौंपते समय नगर के समस्त पत्रकार साथी मौजूद रहे, यदि समय रहते मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो आगामी समय में पत्रकार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
