चीतल सांभर के 11 सींग, एक जंगली जिंदा खरगोश तथा बुलेरो जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
nspnews 15-03-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। शिवपुरी जिले में एसटीएफ टीम एवं स्टेट टाईगर स्ट्राईकर फोर्स यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा जिला श्योपुर कूनो अभ्यारण में वन्य प्राणियों के शिकार कर उनके अंगों की तस्करी कर रहे आरोपियों के विरूद्ध 11 मार्च 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर बस स्टैण्ड श्योपुर के पास एक बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी-06-बीए-0660 के साथ ऋषिकेश मीणा पिता देवीलाल मीणा, उम्र-36 वर्ष, निवासी ग्राम कनरदा, थाना करनपुर, जिला करौली, राजस्थान एवं सखी आदिवासी पत्नी टिंकल आदिवासी उम्र 27 वर्ष, निवासी-कस्बा लिखारा, पुलिस थाना अगरा जिला श्योपुर को घेराबंदी कर उनके कब्जे से 11 सींग (चीतल/सांभर), एक जंगली जिंदा खरगोश मय बुलेरो वाहन बरामद की गयी। जिसमें अग्रिम कार्यवाही सामान्य वनमण्डल जिला श्योपुर द्वारा की जा रही है।
