आरोपियों से जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रेन यात्री की चोरी हुई सोने की चैन, अंगूठी एवं एक बाइक जब्त

नरसिंहपुर। ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जीआरपी पुलिस ने रेल यात्री की चुरायी सोने की अंगूठी व चैन के अलावा एक बाइक बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी 2025 को फरियादी अजय कुमार खरे निवासी इटारसी जिला नर्मदापुरम ट्रेन क्रमांक 11271 विन्ध्याचल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान पत्नी का लेडिज हैण्डबैग चोरी हो गया था जिसमें मोबाईल, सोने की चैन, अंगूठी, एटीएम एवं अन्य कागजात रखे हुए थे। सूचना पर थाना जीआरपी गाडरवारा में धारा 305 (सी) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
विवेचना के मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी जीआरपी गाडरवारा एल.पी. झारिया द्वारा गठित पुलिस टीम सउनि राकेश चौधरी, प्रआर विनय मिश्रा, आर रवि पुरोहित, आशीष सराठे, विजय शर्मा, मेताब बघेल ने संदेही सचिन कहार पिता लखन कहार निवासी ग्राम घूरपुर गाडरवारा जिला नरसिंहपुर एवं दिलीप कहार पिता तस्वर निवासी ग्राम घूरपुर गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को धर दबोचा। मामले में चोरी गया मशरूका एक सोने की चैन एवं एक सोने की अंगूठी, एक मोटर सायकिल टीवीएस अपाची कंपनी की कुल कीमती 3,15,000 रूपये का मशरूका जप्त किया गया है। आरोपी सचिन कहार पूर्व में अवैध रूप यात्री ट्रेनों में खादय सामग्री बेचने का काम करता था।
आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को भी महिला यात्री का सामान चोरी कर उनके मोबाईल का उपयोग कर बैंक खाता से 4 लाख रूपये निकाल लिये है जिसमें आरोपियों के विरुद्ध जिला पुलिस थाना में अपराधिक प्रकरण भी पंजीबद्ध है। पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर द्वारा पुलिस टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।
