ई- उपार्जन पोर्टल पर चना/ मसूर फसल पंजीयन की तिथि बढ़ी, अब 21 मार्च तक करा सकेंगे पंजीयन

नरसिंहपुर। भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत रबी वर्ष 2024- 25 (विपणन वर्ष 2025- 26) न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिए उपार्जन नीति के अनुसार ई- उपार्जन पोर्टल पर अब 21 मार्च तक किसान पंजीयन का कार्य किया जायेगा। पहले यह पंजीयन 20 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक किये जाने के निर्देश दिये गये थे, किंतु पंजीयन रिपोर्ट के अनुसार विगत वर्ष की तुलना में अब तक चना, मसूर एवं सरसों का पंजीयन कम हुए है।
संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने किसानों के हित को दृष्टिगत रखते हुए फसल चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन की अंतिम अवधि 17 मार्च से बढ़ाकर 21 मार्च तक निर्धारित की गई है। पंजीकृत किसानों एवं रकबें का सत्यापन दिनांक 25 मार्च तक की गई है। जिले के किसानों से अपील की गई है कि वे पंजीयन के लिए वांछित समस्त दस्तावेजों तथा अपने मोबाइल के साथ नजदीकी पंजीयन केन्द्रों पर तत्काल पहुंचकर पंजीयन करायें।
