दो आरोपियों के कब्जे से लगभग 28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स बरामद

nspnews 17-03-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। इंदौर क्राईम ब्रांच टीम ने दो आरोपियों के कब्जे से लगभग 28 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। 
पहली कार्रवाई में एम आर 4 रोड स्थित लक्ष्मीबाई स्टेशन के पास दुपहिया वाहन पर संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जिसे घेराबंदी कर रोका गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद दानिश उम्र 28 वर्ष निवासी ग्रीन पार्क चंदन नगर इंदौर का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 13.25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स, 1 एक्टिवा वाहन एवं 1 मोबाइल फोन प्राप्त हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
दूसरी कार्रवाई में संदिग्ध की तलाश करते क्राइम ब्रांच की टीम जूनी इंदौर मुक्तिधाम के पास पहुंची जहां एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और नाम, पता पूछने पर अपना नाम आदिल उर्फ गोलू खान उम्र 23 वर्ष निवासी आजाद नगर इंदौर का होना बताया। संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लगभग 14 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स प्राप्त हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 

प्रादेशिक