सुधार कार्य की वजह से 25 मार्च से 30 जून तक बंद रहेगी बरगी बांध की दायीं तट नहर

एनएसपीन्यूज। अपर नर्मदा परियोजना, जबलपुर (बरगी बांध) की दायीं तट मुख्य नहर इसके एक हिस्से में सुधार कार्य किये जाने की वजह से 25 मार्च से 30 जून तक पूर्णतः बंद रहेगी।
कार्यपालन यंत्री नर्मदा विकास संभाग क्रमांक-चार प्रदीप कुमार जैन के अनुसार वर्तमान में दांयी तट मुख्य नहर की आर डी (रिड्यूस्ड डिस्टेंस) 25 किलोमीटर से आर डी 31 किलोमीटर के मध्य नहर की स्थिति में सुधार किया जाना है। उन्होंने बताया कि दांयी तट मुख्य नहर से जिले के कमाण्ड क्षेत्र की तहसील जबलपुर, पनागर, सिहोरा एवं कटनी में माह जुलाई से खरीफ सिंचाई के लिए किसानों द्वारा वृहद स्तर पर पानी की मांग की जाती है तथा माह नवम्बर से रबी सिंचाई हेतु मुख्य नहर में पूरी क्षमता से पानी प्रवाहित किया जाता है। इसलिये खरीफ सिंचाई के पूर्व दायीं तट मुख्य नहर के आर डी 25 किलोमीटर से आर डी 31 किलोमीटर के बीच सुधार कार्य अति आवश्यक है। इस वजह से विभागीय अधिकारियों द्वारा दायीं तट मुख्य नहर को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
कार्यपालन यंत्री के मुताबिक सुधार कार्य के लिये दायीं तट मुख्य नहर को 25 मार्च से 30 जून तक पूर्ण रूप से बंद किये जाने की वजह से ग्रीष्म काल में नगर निगम जबलपुर, नगर पंचायत बरेला एवं अन्य निकायों को पानी देना संभव नहीं हो सकेगा।
