कोतवाली पुलिस की सफलता : रूपयों से भरा बैग व दुकान में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

nspnews 16-09-2024 Regional

नरसिंहपुर। गत दिवस नरसिंहपुर नगर में बीते दिवस घटित चोरी की दो वारदातें घटित हुई थी। कोतवाली पुलिस ने तीन अलग- अलग वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गया माल बरामद किया है। 
थाना कोतवाली अंतर्गत 14 सितम्बर 2024 को प्रार्थी अमित नेमा पिता सतीशचंद नेमा निवासी हाउसिंग बार्ड कालोनी नरसिंहपुर ने थाना रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 13 सितम्बर 2024 को सुबह लगभग 11.00 बजे उनकी पत्नी रुचि गुप्ताघर से एक लाख 20 हजार रुपये लेकर जमा करने बैंक आफ बडौदा गयी थी जहाँ पर बैंक का सर्वर डाउन होने के कारण पैसा लेकर अपनी एक्टिवा से वापस मेडिकल स्टोर सुभाष चौक पहुँची और मोती मेडिकल स्टोर के सामने गाड़ी खड़ी कर दुकान के अंदर आ गयी। उसी बीच दोपहर लगभग 11 से 12 बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति एक्टिवा स्कूटी के डिक्की से बैग में रखे रूपये व आधार कार्ड चोरी कर ले गया है, जिसमें थाना कोतवाली में अप.क्र.696/2024 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया था।
मामले में आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था। तकनीकी एवं मुखबिर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकरण के आरोपी सोनू सिंह पिता उमाशंकर रघुवंशी उम्र 41 साल निवासी करबल कालोनी राजगढ, तहसील मढियान, जिला मिर्जापुर (उप्र), अंकित पिता राकेश सिंह राजपूत उम्र 35 साल निवास मलाड वेस्ट, मुंबई एवं ओमप्रकाश पिता स्व. राधेश्याम कोल उम्र 30 साल निवासी भीटी राजगढ़ तहसील मढियान जिला मिर्जापुर उप्र को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से कुल नगदी 95000 रूपये, घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल, हेलमेट एवं अन्य सामग्री जब्त की गई।
दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले गिरफ्तार
गत 14 सितम्बर 2024 को प्रार्थी देवीसिंह पिता सुखराम केवट उम्र 30 साल निवासी कुम्हड़ी थाना कोतवाली नरसिंहपुर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह गांधी चौराहा नरसिंहपुर में ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है अज्ञात चोर ने रात्रि में दुकान की शटर व ताला तोड़कर ड्राज में रखे आधारकार्ड, पेनकार्ड, एवं नगदी चार हजार रुपये ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र.699/2024 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी तरह 14 सितम्बर 2024 को ही प्रार्थी निकेत पिता विष्णु प्रसाद नेमा निवासी सांकल रोड नरसिंहपुर ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि दिनांक 14 एवं 15 सितम्बर की दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोर ने उसकी सोने चांदी सराफा दुकान का सामने वाली शटर व ताल तोड़कर दुकान के अन्दर घुसकर सोने एवं चांदी के जेवरात चोरी करने का प्रयास किया है इस रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र.700/2024 धारा 331(4), 305, 62 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शहबाज पिता मुमताज अंसारी उम्र 24 साल, निवासी गाजीनगर, चितरंजन वार्ड जबलपुर एवं इरफान पिता अकबर अंसारी उम्र 23 साल निवासी गाजीनगर, चिरंजन वार्ड, जबलपुर कोे गिरफ्तार कर उनसे चोरी गये आधारकार्ड, पेनकार्ड, एवं नगदी 4000 रूपये, घटना में प्रयुक्त लोहे की राड व एक स्कूटी व 1 मोटर सायकल को जब्त किया है। 
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मशरूका बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, उनि मुस्ताक खान, सउनि रमेश निवारे, प्रआर चंद्रप्रकाश पटले, आर जितेन्द्र सिंह, प्रहलाद माधवे, पंकज सिंह राजपूत, रोहित चन्पुरिया, संजय पाण्डेय, अनुराग देबु सायबर सेल से आरक्षक कुमुद पाठक, नीरज डेहरिया, राकेश की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका ने कर्मचारियों को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

 

प्रादेशिक