नक्शा दुरूस्ती कराने 4 साल से चक्कर काट रहा किसान

nspnews 14-12-2022 State

तहसीलदार एवं आरआई पर लगाये गंभीर आरोप  
नरसिंहपुर। नक्शा दुरूस्ती के लिए वर्ष 2019 में आवेदन करने वाला किसान पिछले 4 साल से तहसीलदार एवं आरआई के चक्कर लगाकर परेशान है। इस संबंध में घाट पिंडरई निवासी नन्हेंवीर पटेल द्वारा कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की गई। जिसमें उल्लेख किया है कि मैं आवेदक नन्हेंवीर लोधी आत्मज स्व आलम सिंह लोधी ग्राम घाटपिंडरई मौजा घाट पिंडरई हल्का नम्बर 33 तहसील व जिला नरसिंहपुर के राजस्व अभिलेखों में खसरा नं. 372/2 रकबा 0.684 हेक्टेयर दर्ज है। जिसके दुरूस्तीकरण हेतु नरसिंहपुर तहसीलदार के समक्ष दिनांक 12 जुलाई 2019 को आवेदन प्रस्तुत किया था जिसका मामला क्रमांक 0068(अ) 2020-21 है। मैं विगत 4 वर्षो से निरंतर तहसीलदार कार्यालय के चक्कर काट रहा हूं एवं अनेक बार वर्तमान तहसीलदार महेन्द्र पटैल के समक्ष प्रस्तुत होकर नक्शा दुरूस्ती हेतु निवेदन कर चुका हूं एवं आरआई जगत सिंह ठाकुर से भी निवेदन कर चुका हूं। जबकि आरआई जगत सिंह ठाकुर द्वारा मुझसे 1000 रूपये रिश्वत के तौर पर लिए गये और कहा गया कि यह रूपये मेरे हो गये अभी तहसीलदार साहब के लिए भी रूपये देने होंगे। तहसीलदार के नाम पर और भी रूपये की मांग की और बार-बार आ श्वासन दिए जाने के बाद भी मेरे कार्य में निरंतर हीला हवाली की जा रही है। जिससे मैं मानसिक रूप से अत्यंत प्रताड़ित हूं। किसान द्वारा भूमि का नक्शा दुरूस्ती का कार्य शीघ्र करवाने की मांग की गई है। 

 

 

प्रादेशिक