राजस्व महाअभियान के तहत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण

nspnews 25-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत जिले में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में राजस्व विभाग के अधिकारी- कर्मचारी राजस्व महाअभियान 3.0 को सफल बनाने के लिए कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। कैम्पों के माध्यम से राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण किये जा रहे हैं। राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरस्ती, सीमांकन, नक्शा अद्यतन, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री व परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन के कार्य किये जा रहे हैं।
      राजस्व महाअभियान 3.0 के अंतर्गत 24 नवम्बर तक नामांतरण के 540, बंटवारा के 66, अभिलेख दुरूस्ती के 8, सीमांकन के 35, नक्शा अद्यतन के चार हजार 51, आधार से आरओआर खसरे की दो हजार 244 की लिंकिंग का कार्य किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर 8 हजार 24 फार्मर रजिस्ट्री और 3 परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन किया जा चुका है। जिले में नामांतरण 61.71 प्रतिशत, बंटवारा 52.38 प्रतिशत, अभिलेख दुरूस्ती 11.11, सीमांकन 57.38 प्रतिशत, नक्शा 1.13 प्रतिशत, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग 1.08 प्रतिशत, फार्मर रजिस्ट्री 5.03 प्रतिशत और परंपरागत रास्तों का 37.50 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है।
      राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत जिले में 24 नवम्बर तक नामांतरण के 540 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है, जो 61.71 प्रतिशत है। इसके तहत तहसील सांईखेड़ा में 43 जो 74.14 प्रतिशत, करेली में 44 जो 72.13 प्रतिशत, गोटेगांव में 132 जो 72.13 प्रतिशत, गाडरवारा में 164 जो 61.89 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 72 जो 52.17 प्रतिशत और नरसिंहपुर में 85 जो 50 प्रतिशत, निराकरण किया गया है।
      इसी तरह बंटवारा के 66 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है, जो 52.38 प्रतिशत है। इसके तहत तहसील गोटेगांव में 10 जो 83.33 प्रतिशत, नरसिंहपुर में 21 जो 61.76 प्रतिशत, करेली में 12 जो 48 प्रतिशत, सांईखेड़ा में 11 जो 55 प्रतिशत और गाडरवारा में 12 जो 34.29 प्रतिशत है।
      अभिलेख दुरूस्ती के 24 नवम्बर तक 8 प्रकरणों का निराकरण गया है, जो 11.11 प्रतिशत है। इसके तहत तहसील नरसिंहपुर एक जो 16.67 प्रतिशत, गाडरवारा में 6 जो 13.04 प्रतिशत और करेली में एक जो 11.11 प्रतिशत है। सीमांकन संबंधी 35 प्रकरणों का निराकरण कर 57.38 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है, जिसमें तहसील नरसिहपुर में 17 जो 70.83 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 6 जो 66.67 प्रतिशत, गोटेगांव में एक जो 50 प्रतिशत, गाडरवारा में 8 जो 50 प्रतिशत, करेली में एक जो 50 प्रतिशत और सांईखेड़ा में 2 जो 25 प्रतिशत है।
      राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत 24 नवम्बर तक 4 हजार 51 नक्शा अद्यतन किया जा चुका है, जिसमें तहसील करेली में 951, नरसिंहपुर में एक हजार दो, गोटेगांव में 656, सांईखेड़ा में 358, गाडरवारा में 843 और तेंदूखेड़ा में 241 नक्शा अद्यतन किये जा चुके हैं। इसी तरह दो हजार 244 आधार से आरओआर खसरे लिंकिंग की जा चुकी है, जिसमें तहसील नरसिंहपुर में एक हजार 200, गाडरवारा में 470, गोटेगांव में 182, करेली में 154, तेंदूखेड़ा में 78 और सांईखेड़ा में 160 आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग का कार्य किया जा चुका है।
      जिले में 8 हजार 24 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा चुका है। तहसील नरसिंहपुर में दो हजार 943, करेली में एक हजार 238, सांईखेड़ा में 958, गोटेगांव में एक हजार 138, गाडरवारा में एक हजार 254 और तेंदूखेड़ा में 493 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा चुका है। इसी तरह जिले में 3 परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन राजस्व विभाग द्वारा किया जा चुका है। तहसील गाडरवारा में एक और करेली में दो परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन किया जा चुका है।

 

प्रादेशिक