शराबखोरी की शिकायतों के निराकरण हेतु चलाया जा रहा नशा मुक्ति जनचेतना अभियान
नरसिंहपुर। जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों में समाज को नशा मुक्त करने एवं शराबखोरी की शिकायतों के निराकरण हेतु नशा मुक्ति जनचेतना अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत जिले में नशा मुक्ति, जन चेतना अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में थाना ठेमी क्षेत्र के ग्राम सूरवारी में जनचौपाल का आयोजन कर पुलिस विभाग की टीम द्वारा आमजनों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी गयी एवं नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया है।
जनचौपाल कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका, एसडीओपी तेन्दूखेड़ा मधुर पटेरिया, थाना प्रभारी ठेमी रत्नाकर हिग्वें द्वारा आमजनों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी गयी एवं नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही पुलिस की इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं नागरिकों ने इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान नशे का सेवन करने वाले व्यक्तियों एवं नशे दूर रहने हेतु समाज को प्रेरित करने हेतु अपना सहयोग प्रदान कर हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों, समाजिक संगठन के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों के समक्ष शपथ ली गयी एवं उनके द्वारा अन्य व्यक्तियों को भी नशे से दूर रहने हेतु संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका ने क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजन जिन्हांेने अपने पूरे जीवनकाल में नशे का सेवन नहीं किया उन्हें सम्मानित किया।