नगरपालिका के 14 वार्डो में निकली विकास यात्रा, हितग्राहियों को हित लाभ वितरित
नरसिंहपुर । विकास यात्रा नगरपालिका नरसिंहपुर क्षेत्र के 14 वार्डो में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं जैसे बीपीएलपरिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना, आवास प्लस, स्ट्रीट वेंडर पंजीयन, संबल पंजीयन, परिवार सहायता, पेंशनर, नवीन पंजीयन संबल 2.0, खाद्वान्न पर्ची, मप्र भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल, स्वसहायता समूह, आयुष्मान भारत योजना इत्यादि की समीक्षा एवं लाभार्थियों को हितलाभ वितरण जालम सिंह पटैल विधायक नरसिंहपुर व पूर्व राज्य मंत्री मप्र शासन, जिला भाजपा अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष पं. नीरज महाराज, उपाध्यक्ष अजीत ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी एवं गणमान्य नागरिकों सहित पार्षदों द्वारा किया गया । जिसमें नेहरू वार्ड एवं महाजनी वार्ड शंकर मंदिर बडे पुल के पास, शंकर वार्ड एवं निरंजन वार्ड शंकर मंदिर शंकर वार्ड, नरसिंह वार्ड एवं संजय वार्ड, किसानी वार्ड में नरसिंह मंदिर प्रांगण, बेलापुरकर वार्ड एवं सुभाष वार्ड में विनायक व्यायामशाला, इंदिरा वार्ड एवं पटैल वार्ड में मित्रकाली मंडल चौराहा नरसिंहपुर, शिवाजी वार्ड में आंगनवाडी केन्द्र सिंहपुर चौराहा, तिलक वार्ड एवं पाठक वार्ड में ओवर ब्रिज के नीचे नरसिंहपुर आदि स्थानों पर विकास यात्रा के कैम्प लगाकर कर हितग्राहियों को हितलाभ वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची सार्वजनिक कर उनको स्वीकृति पर वितरण एवं गृहप्रवेश, पात्रता पर्ची, पेंशन स्वीकृत पत्र आदि का वितरण कर लाभांवित किया गया। विकास यात्रा में गणमान्य नागरिको सहित वार्ड वासियों की उपस्थिति रही ।