विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

nspnews 21-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल प्रतियोगिता में दस जनशिक्षा केंद्रों के विभिन्न विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी।
इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान विषय के 11, गणित के 6, सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत इतिहास, भूगोल, राजनैतिक जीवन मिलकर कुल 12 पर्यावरण के 7 मॉडल बनाए गए। प्रदर्शनी में मॉडल के निर्णायक दल में प्राचार्य राजीव किशोर श्रीवास्तव, डाइट व्याख्याता जीएल उपरेलिया, मनीष कटारे विकासखंड स्रोत समन्वयक ओपी राय सदस्यीय निर्णायक रहे।
प्रदर्शनी में विषय के मॉडल प्रदर्शन में छात्र छात्राओं द्वारा स्मार्ट सिटी,स्ब्ड, विद्युत धारा का प्रवाह, एकांतर कोण, जलियांवाला बाग हत्याकांड, वर्किंग रोबोट पानी से अवतल लेंस बनाना ज्वालामुखी, सौरमंडल के अलावा बोलता हुआ रोबोट आकर्षण का केंद्र रहा।
इसी प्रकार सोलो सांग के अंतर्गत 6 विद्यालय के छात्र छात्राओं, सेमिनार के अंतर्गत 3 विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं लघु नाटिका के अंतर्गत 4 विद्यालय के विद्यार्थियों के समूह ने अपनी प्रस्तुति दी। सोलो सांग के निर्णायक बीएसी ब्रजेश नेमा, विनोद झारिया, व्याख्याता श्रीमती अलका शर्मा द्वारा अभिनव संवाद पात्रों का आपसी समन्वय, स्क्रिप्ट की प्रभावशीलता, हावभाव इत्यादि आयाम के अंतर्गत अपना निर्णय दिया। विकासखंड स्तर से चयनित विद्यार्थी अब जिला स्तरीय विज्ञान गणित प्रदर्शनी में अपनी सहभागिता देंगे। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।

 

प्रादेशिक