मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन आज
एनएसपीन्यूज। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन हंगामेदार रहने के आसार हैं। आज विधानसभा के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। इसके अलावा राज्यपाल के कल हुए अभिभाषण पर भी चर्चा होगी। विपक्ष आज सदन में कटौती प्रस्ताव लाएगा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कटौती प्रस्ताव लाने की तैयारी की है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सरकार ने राज्यपाल से जो भाषण दिलवाया, उसमें असफल योजनाओं का सफलतापूर्वक व्याख्यान किया गया। भाजपा ने प्रदेश को गर्त में डाल दिया। 2007 से 2023 तक साढे 13 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों का उल्लेख किया, लेकिन केवल 3 लाख करोड़ का निवेश अब तक मप्र की सरकार ने विधानसभा में जवाब में बताया है। राज्यपाल से शिवराज सरकार ने झूठी वाहवाही कराई है। इसकी मैं निंदा करता हूं। हमारे साथियों ने कटौती प्रस्ताव रखे हैं। सरकार की नीतियों के विरोध में हमारे साथियों ने कटौती प्रस्ताव रखे हैं। सीधी बस दुर्घटना के संबंध में हमारे साथियों ने ध्यानाकर्षण लगाए हैं। उन पर चर्चा कराने के लिए अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है।