वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता स्वर्णपदक

nspnews 28-08-2023 Sports

एनएसपीन्यूज। भारत के स्टार खिलाड़ी जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बूडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 88.17 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। गोल्ड मेडल जीतने के लिए उन्होंने फाइलन में 11 अन्य खिलाड़ियों को हराया। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में किशोर जीना और डीपी मनु क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहे।
प्रधानमंत्री ने स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक एक्स पोस्ट में कहा;
''प्रतिभाशाली @नीरज_चोपड़ा 1 उत्कृष्टता का उदाहरण हैं। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में एक चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में भी अनुपम उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई।

 

प्रादेशिक