राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के मैचों को देखने उमड़ रहे लोग, कल होगा समापन

nspnews 05-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। गाडरवारा में रूद्र मैदान में 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन तीसरे दिन मंगलवार को जारी रहा। मंगलवार को प्रतियोगिता के तीसरे दिन सुबह एवं देर शाम को तक बालक एवं बालिका आयु वर्ग में विभिन्न संभागों के मध्य अनेक मैच खेले गये। इस दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों को मैच जिताया।
      तीसरे दिन संपन्न हुए मैचों मंे बालक वर्ग में ग्वालियर ने नर्मदापुरम संभाग को, सागर ने इंदौर संभाग को, रीवा ने जनजातीय कार्य विभाग को, भोपाल ने शहडोल संभाग को, उज्जैन ने इंदौर संभाग को, ग्वालियर ने सागर संभाग को, जबलपुर ने शहडोल संभाग को, भोपाल ने जनजातीय कार्य विभाग को, सागर ने नर्मदापुरम संभाग को और उज्जैन ने ग्वालियर संभाग को हराया। बालक वर्ग के पूल ए में रीवा प्रथम व भोपाल द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं दूसरी तरफ पूल बी में उज्जैन प्रथम एवं ग्वालियर दूसरे स्थान पर रहा।
      इसी प्रकार बालिका वर्ग में खेले गए मैचों मे इंदौर ने शहडोल संभाग को, रीवा ने नर्मदापुरम संभाग को, उज्जैन ने ग्वालियर संभाग को, भोपाल ने जनजातीय कार्य विभाग को, रीवा ने सागर संभाग को, नर्मदापुरम ने शहडोल संभाग को, जबलपुर ने भोपाल संभाग को, ग्वालियर ने जनजातीय कार्य विभाग को, इंदौर ने नर्मदापुरम संभाग को, सागर ने शहडोल संभाग को, उज्जैन ने जनजातीय कार्य विभाग को और जबलपुर ने ग्वालियर संभाग को हराया। बालिका वर्ग के पूल ए में रीवा संभाग प्रथम एवं इंदौर संभाग द्वितीय और पूल बी में जबलपुर संभाग प्रथम व उज्जैन संभाग दूसरे स्थान पर रहा।
      बालक वर्ग का प्रथम सेमीफाइनल रीवा एवं ग्वालियर संभाग, दूसरा सेमीफाईनल उज्जैन एवं भोपाल संभाग एवं बालिका वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल रीवा व उज्जैन संभाग, दूसरा सेमीफाइनल जबलपुर एवं इंदौर संभाग के मध्य खेला जायेगा। 
      जिला शिक्षा अधिकारी अनिल ब्योहार ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर जरुरी दिशा निर्देश दिए। प्रतियोगिता के मेचों मे कामेंट्री शिक्षकों राजेश गुप्ता, अर्पणा ब्राउन एवं सुनील सोनी द्वारा की गईं। प्रतियोगिता के आयोजन में फील्ड आफिसर सुश्री चंदा सोनी, समन्वयक मनीष कटारे, देवेश वैध, अनुज जैन, मुकेश पटैल, विक्रम शर्मा, अनुज जैन सहित अनेक आफिसियल्स एवं कर्मचारियों का सहयोग निरंतर मिल रहा है। प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम 6 नवंबर को दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा।

 

प्रादेशिक