मप्र ने पहली बार राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन स्पर्धा में जीता खिताब, अंडर 17 बालक टीम वर्ग का उत्कृष्ट प्रदर्शन
एनएसपीन्यूज। नर्मदापुरम संभाग में खेली गई 68 वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन स्पर्धा में अवध बिल्लोरे के नेतृत्व में मप्र की अंडर 17 बालक टीम वर्ग ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहली बार राष्ट्रीय शालेय विजेता का खिताब जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। अंडर 17 बालक टीम वर्ग में अवध बिल्लोरे के नेतृत्व में नैवेद्य टोणडे, आर्यन उपाध्याय, जैफ जस्टीक, आदिश पटवा ने मप्र दल का प्रतिनिधित्व करते हुए स्पर्धा के प्रारंभिक लिग मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश को 2-0, चंडीगढ़ को 2-1, त्रिपुरा को 2-0, मणिपुर को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में मप्र ने पांडिचेरी को 3-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में पहले एकल मुकाबले में अवध बिल्लोरे (म.प्र) ने अखिल रेड्डी बोब्बा (तेलंगाना) को 15-12,16-14 से तथा अवध बिल्लोरे एवं नैवेद्य टोणडे (मप्र) की जोड़ी ने लक्ष्मी रत्नम एवं तेलंगाना की जोड़ी को 15-10,15-10 से पराजित कर तेलंगाना को 2-0 से पराजित कर मप्र ने पहली बार राष्ट्रीय शालेय विजेता का खिताब जीतने का गौरव प्राप्त किया।