शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

nspnews 05-11-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। इंदौर क्राइम ब्रांच ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी अमित उपाध्याय निवासी इंदौर ने क्राइम ब्रांच इंदौर में शिकायत दर्ज की थी कि आवेदक को एक व्हाट्सग्रुप USB security में जोड़ा गया एवं लगातार व्हाट्सअप चैटिंग एवं व्हाट्सअप कॉल के माध्यम से लुभावने वादे एवं पैसा दोगुना करने के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में 26 लाख 50 हजार रुपए जमा करवा लिए। आवेदक द्वारा रूपए जमा करने के बाद जब अनावेदक से रुपया वापस करने का मांग कि गई तो रुपए निकालने के नाम पर आवेदक को और अधिक रूपए जमा करने को कहा गया। आवेदक द्वारा मना करने पर अनावेदक ने अपने व्हाट्सअप मोबाईल नंबर बंद कर लिए एवं फरियादी से पूरी तरह से संपर्क तोड़ दिया। फरियादी की शिकायत पर थाना अपराध शाखा इंदौर में बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की जाँच में अनावेदकों के मोबाईल नंबर धारकांे एवं उन बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कि जिसमें फरियादी द्वारा रुपए जमा किए थे, जिसमें एक खाता एसबीआई बैंक रतलाम का पाया गया जिसकी जाँच करते उक्त खाते में 6,50,03,005 रुपए (छः करोड पचास लाख तीन हजार पाँच रुपए) का ट्रांजेक्शन पाया गया। जिसका खाता धारक विनय यादव जिला रतलाम का होना पाया गया जिसे रतलाम से पकड़कर प्रकरण में गिरफ्तार कर पूछताछ करते आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी का नाम पता बताया जिस पर थाना अपराध शाखा की टीम द्वारा प्रकरण के अन्य आरोपी राहुल यादव निवासी उदयपुर राजस्थान को उदयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण की जाँच करते पाया गया कि आरोपियों के द्वारा देश के 11 राज्यों के 28 अन्य आवेदकों के साथ भी ठगी की गई है जिसके संबंध में आवेदकों के द्वारा NCRP पोर्टल पर शिकायत की गई है जिसके संबंध में उक्त राज्यों के आवेदकों से जानकारी लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

प्रादेशिक