सोयाबीन उपार्जन केन्द्रों एवं हायर सेकेंडरी स्कूल बोहानी का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

nspnews 06-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। समर्थन मूल्य पर जिले में सोयाबीन उपार्जन का कार्य क्रियान्वित किया जा रहा है। इन केन्द्रों पर उपार्जन नीति के अनुसार किए जाने वाले प्रबंधों का कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने बुधवार को भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने विकासखंड करेली एवं चीचली के समर्थन मूल्य पर पंजीकृत उपार्जन केंद्र गोदाम 3 एसी करेली एवं गुरुकृपा वेयर हाउस वटेसरा का औचक निरीक्षण किया।
      निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यहां कृषकों से उपार्जन संबंधी जानकारी ली। उन्होंने नोडल अधिकारियों, समिति प्रबंधकों को शासन के निर्देशानुसार उपार्जन कार्य करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति बोहानी का निरीक्षण कर समिति प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिये।
कृषक संगोष्ठी एवं मसूर मिनी किट वितरण कार्यक्रम में शामिल 
कृषि विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड चीचली के अंतर्गत ग्राम पनारी में कृषक संगोष्ठी एवं मसूर मिनी किट वितरण कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले शामिल हुई। उन्होंने कृषकों को निःशुल्क मसूर की उन्नत बीज मिनी किट वितरित किये। उन्होंने किसानों से कहा कि वे डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक का उपयोग कर सकते हैं। डीएपी से नाईट्रोजन और फॉस्फोरस की पूर्ति होती है, जबकि एनपीके में नाईट्रोजन, पोटाश एवं फॉस्फोरस होता है। किसान एनपीके का उपयोग कर बेहतर फसल उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। 
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोहानी का निरीक्षण
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोहानी का निरीक्षण कर कलेक्टर श्रीमती पटले ने छात्र- छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद शिक्षकों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।

 

प्रादेशिक