राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता : बालिका वर्ग में जबलपुर एवं बालक वर्ग में रीवा संभाग ने जीता फाइनल मैच

nspnews 06-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। गाडरवारा रूद्र मैदान में आयोजित चार दिवसीय 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा और परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह पहुंचे। फाइनल मैच बालिका वर्ग में जबलपुर संभाग एवं बालक वर्ग में रीवा संभाग ने जीता।
      प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गाडरवारा में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना अपने आप में बड़ी बात है। यह स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं कबड्डी के खिलाड़ी रहे हैं। यह खेल की शुरूआत गांव से हुई है। 
     परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में प्रदेशभर से आये खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के मैचों में एक टीम जीती है, तो एक टीम हारती है। यह खेल का हिस्सा है। जो टीम यहां से जीत कर गई है, वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का नेतृत्व करते हुए 16 नवम्बर से यहां आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को गौरवान्वित करें। श्री सिंह ने सभी को यहां 16 नवम्बर से राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आमंत्रण दिया। विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने कहा कि जो टीमें हार गई हैं, वे निराश नहीं हो। आपने भी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है। खेल में हार- जीत लगी रहती है। इसलिए हार नहीं मानें, बल्कि यहां से सीखकर जायें।
      प्रतियोगिता के चौथे दिन फाइनल मैच खेला गया। इसमें बालिका वर्ग जबलपुर और उज्जैन संभाग के बीच खेले जा रहे रोमांचक मैच को दर्शकों एवं अतिथियों द्वारा देखा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। फाइनल मैच बालिका वर्ग में जबलपुर संभाग एवं बालक वर्ग में रीवा संभाग ने जीता।
      बालक वर्ग में रीवा संभाग विजेता, उप विजेता उज्जैन संभाग व तृतीय स्थान ग्वालियर संभाग ने प्राप्त किया। इसी तरह बालिका वर्ग में विजेता जबलपुर संभाग, उप विजेता उज्जैन संभाग और तृतीय स्थान इंदौर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजेता, उप विजेता व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को कप शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
      बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रीवा संभाग के प्रिंस एवं बालिका वर्ग में जबलपुर संभाग की मानसी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। स्टेट ऑफिशियल्स बालक- बालिका वर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल व्यौहार ने चार दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
      कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा आदिवासी पारंपरिक नृत्य, जय सेवा जय जोहार, शिव तांडव की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का समापन आतिशबाजी के साथ खेल ध्वज उतारकर हुआ। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्निहोत्री व आभार मिनेंद्र डागा ने व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि 6 नवंबर तक आयोजित होने वाली 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग की इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सागर व जबलपुर संभाग के खिलाड़ी और ऑफीशियल्स ने भाग लिया।

 

प्रादेशिक