दक्षिण पन्ना वन मण्डल में डॉग स्क्वाड, टॉवर डम्प डाटा और वन अमले ने भालू का शिकार करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
एनएसपीन्यूज। दक्षिण पन्ना वन मण्डल के अंतर्गत रेंज ऑफिसर एवं रैपुरा परिक्षेत्र के वन अमले को बीट उ. जामुनडाड में 28 अक्टूबर को एक मृत भालू मिला था। मामले को संज्ञान में लेते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व सागर के डॉग स्क्वाड टीम को मौका स्थल पर सर्चिंग करने के लिये बुलाया गया। सर्चिंग के दौरान जी.आई. तार के टुकड़े तथा खूंटी लगाने के निशान मिले। वन मण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना की उपस्थिति में पन्ना टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ वन्य-प्राणी चिकित्सक ने मृत भालू का शव परीक्षण कर शव दाह कराया गया। आरोपियों के चिन्हांकन के लिये टॉवर डम्प डाटा भी मंगाया गया।
टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गयी। टीम द्वारा स्थल का पुन: निरीक्षण किया गया एवं संदेह के आधार पर विश्राम चौधरी पिता किशोरा चौधरी साकिन कुआखेड़ा थाना रैपुरा, मुकेश पिता कन्छेदी चौधरी साकिन कुआखेड़ा थाना रैपुरा, अशोक पिता शोभा चौधरी साकिन कुआखेड़ी थाना रैपुरा, दुर्गेश पिता भरत चौधरी साकिन कुआखेड़ी थाना रैपुरा और लखन पिता लीला आदिवासी साकिन डोहली थाना को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उक्त आरोपियों को 3 नवम्बर को पवई न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को जेल भेजा गया।