जन्मदिवस पर स्व. शर्मा का किया पुण्यस्मरण, श्रद्धांजलि कार्यक्रम सम्पन्न

nspnews 07-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। सार्वजनिक हित को सर्वाेपरि मानकर कार्य करना बड़ी बात होती है। आम आदमी की समस्या को अपनी समस्या मानकर चलना यह हर किसी की बस की बात नहीं है। रिश्ते बनाना और फिर उनको निभाना कठिन होता है। लेकिन जो लोग स्वर्गीय देवेन्द्र शर्मा पंडाजी के व्यक्तित्व और कृतित्व से परिचित थे वे जानते हैं कि पंडाजी में यह सभी खूबियां थीं। यही कारण है कि उनके न रहने पर हर वर्ग दुखी है। उक्त बात गुरूवार को गणेश मंदिर में स्वर्गीय देवेन्द्र शर्मा पंडा के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अनेक लोगों ने कही। इस मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विभिन्न वर्ग के प्रतिनिधियों ने कहा कि पंडाजी पत्रकारिता के माध्यम से जनसामान्य की लड़ाई लड़ते रहे। वे बेहद मिलनसार और सहज सरल स्वभाव के धनी थे।
पंडाजी किसी के व्यक्तिगत जीवन की आलोचना के विरोधी रहे और मुद्दों को लेकर बात करते थे। उक्त मौके पर पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, इंजी. सुनील कोठारी, चौ. जोग्रेन्द्र सिंह, जनपद उपाध्यक्ष कंछेदी पटैल, रूपकुमार सोनी, एसके चतुर्वेदी, बुद्धिप्रकाश विश्वकर्मा, देवेन्द्र दुबे, कुंजीलाल यादव, संजय जैन, नीलेश जाट, सुशांत पुरोहित के अलावा कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने विचार रखे। कार्यक्रम के प्रारंभ में आचार्य कृष्णकांत उदेनिया व आचार्य विनोद मिश्रा ने स्वातीय वाचन कर कार्यक्रम का प्रारंभ कराया। उक्त मौके पर भगवंत सिंह जाट, संतोष शुक्ला, नीलू जैन, नारायण महोबिया, अतुल चौरसिया, अनंत पांडे, सौरभ राठौर, बंटी साहू, नीरज ठाकुर, श्रीकांत मिश्रा, अरूण शर्मा, संदीप दुबे, राधे साहू, सपना मेहरा, कौशलेन्द्र जाट, राजीव राणा, अश्विनी शर्मा, गणेश प्रजापति, संजय राय, विपुल ठाकुर के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।

 

प्रादेशिक