दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई

nspnews 08-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। जिला अंतर्गत सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देश पर जिले में चलाया जा रहे विशेष अभियान के तहत दो पहिया वाहन में 3 सवारी बैठने वाले 12 चालकों एवं तेज आबाज सायलेंसर वाले 3 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।
दो पहिया वाहन में 3 सवारी बैठने वाले 12 चालकों के काटे गए चालान 
अभियान के तहत विगत दिवस विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए दो पहिया वाहन में 3 सवारी बैठने वाले 12 चालकों के चालान काटे गए जिनसे 6 हजार रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है।
कान फाडू सायलेंसर वाले दो पहिया वाहनों के विरूद्ध की कार्यवाही 
बुलट मोटर सायकिल सवारों के द्वारा तेज साउड वाले एवं मॉडीफाई साइलेंसर लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाये जाने की शिकायत मिल रही थी। विगत दिवस कान फाडू, तेज आबाज सायलेंसर वाले 3 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर उनके सायलेंसर निकाले गये है एवं उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 3 हजार रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। 
नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों को दी जा रही समझाईस 
अभियान के तहत पुलिस टीमों द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु समझाईस दी जा रही है साथ ही सुरक्षित वाहन चालन हेतु जागरूक किया जा रहा है।

 

प्रादेशिक