आर्यिका चिंतनमति व सारमति माताजी का पिच्छिका परिवर्तन महोत्सव कल
करेली। विश्व शांति, दुख हरण एवं सर्व मंगल कार्य सिद्धि हेतु सकल दिगंबर जैन समाज करेली द्वारा श्री कल्पद्रुम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का भक्तिमय आयोजन लक्ष्मी नारायण वार्ड स्थित श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज एवं नवाचार्य समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद से आर्यिका मां 105 गुरुमति माताजी की संघस्थ आर्यिका 105 चिंतनमति व सारमति माताजी के सानिध्य में चल रहा है। श्री विश्व शांति महायज्ञ कल्पद्रुम महामंडल विधान में जहां प्रतिदिन भक्ति के साथ श्रीजी का गुणगान किया जा रहा है। तो वहीं भव्यातिभव्य समोसरण में स्थापित भगवान आदिनाथ का अभिषेक शांतिधारा नित्य पूजन अर्चन जारी है। सायंकाल में भक्तामर पाठ के 48 दीपकों का प्रज्वलन व संगीतमय महाआरती, मोनू जैन टीकमगढ़ नाटक कलाकार एवं टीम द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के तहत भरत चक्रवर्ती व बाहुबली युद्ध का मंचन व प्रवचन आदि हुए।
पिच्छिका परिवर्तन महोत्सव कल
करेली नगर के श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में चातुर्मासरत आर्यिका माँ 105 चिंतनमति व सारमति माताजी का पिच्छिका परिवर्तन महोत्सव कल 10 नवंबर रविवार को अपरांह 1 बजे से मंदिर परिसर सुभाष मैदान में आयोजित है। सकल दिगम्बर जैन समाज, श्री दिगम्बर जैन पंचायती जिन मंदिर ट्रस्ट कमेटी, श्री विद्याश्रमण संरक्षक युवा मंडल, महिला मंडल, संस्कृति मंडल ने सभी नगरवासियों से उपस्थिति का आग्रह किया है।