लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव पी नरहरि द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
एनएसपीन्यूज। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव पी नरहरि ने कहा कि हर घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की जल जीवन मिशन विश्व की सबसे बड़ी योजना है। जल जीवन मिशन में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम दो तरह की योजना क्रियान्वित की जा रही है। सिंगल विलेज स्कीम के कार्य लगभग पूर्णता पर है। प्रयास किये जाये कि आगामी 2 माह में सभी सिंगल विलेज स्कीम शत-प्रतिशत रूप से पूर्ण होकर संचालन प्रारंभ हो जाये। सचिव श्री नरहरि शुक्रवार को सतना में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सतना और मैहर जिले के जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
सचिव श्री नरहरि ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने के कार्य को मूर्त रूप देने जल निगम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित ग्रामीण विकास और पंचायत राज संस्थाओं का महत्वपूर्ण रोल होगा। सिंगल विलेज स्कीम में लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। आगामी 2 माह में इन्हें पूर्णता प्रदान कर शत-प्रतिशत योजनाओं को संचालन के लिए ग्राम पंचायतों को सौंपे। सामूहिक ग्रामीण नल जल योजनाओं का कार्य गुणवततापूर्वक उनकी तय समय सीमा में पूरे करने के प्रयास किये जाये। पाइपलाइन बिछाने और रोड रेस्टोरेशन के कार्य में सचिव श्री नरहरि ने स्पष्ट रूप से कहा कि ठेकेदारों से कहें कि खुदाई से पहले जिस प्रकार की सडक बनी थी। उसी प्रकार की सडक रेस्टोरेशन के बाद बनाकर देनी है। जनपद पंचायतों के सीईओ से उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर एक बार क्षेत्र की सभी नल जल योजनाओं का भौतिक सत्यापन करा लें। प्रत्येक बसाहट और प्रत्येक घर में नल कनेक्शन किये गये हैं और लक्ष्यानुसार सभी घरों में पेयजल पहुंच रहा है, अथवा नहीं। सुधार या मरम्मत की गुंजाइश होने पर संबंधित सहायक यंत्री को सूचित कर आवश्यक सुधार भी करायें।
उन्होंने कहा कि सतना जिले में 53 गांव हर घर जल से परिपूर्ण हो चुके हैं। इनका प्रमाणीकरण होना शेष है। गांव की योजना पूर्ण होने पर सभी जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधियों, पत्रकारों की उपस्थिति में उत्साहपूर्ण वातावरण में नल जल योजना का संचालन प्रारंभ कराये। श्री नरहरि ने कहा कि सभी जनपद सीईओ सुनिश्चित करें कि जैसे-जैसे योजनायें पूरी होती जा रही है। उन्हें ग्राम पंचायत को हैण्ड ओव्हर करायें और संचालन कर निर्धारित जल कर की वसूली अवश्य कराये। जल जीवन मिशन के कार्यों में ग्रामीण विकास और जल निगम मिलकर गुणवत्तायुक्त कार्य करें। श्री नरहरि ने कहा कि गांवों में योजना का कार्य करते समय अंतिम दौर में ही सड़क की तुड़ाई का कार्य करें। रोड रेस्टोरेशन में गुणवत्ता पूर्वक उसी प्रकार की सीमेंट कंन्क्रीट सड़क बनाकर देंवे।