परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री ने ग्राम पंचायत गरधा में गौशाला का किया लोकार्पण

nspnews 10-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। प्रदेश के परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरधा में 38 लाख रुपये की राशि की लागत से निर्मित श्री मधुसूदन गौशाला का लोकार्पण किया। उन्होंने गौशाला में गौमाता की पूजा- अर्चना कर उन्हें मिष्ठान और चारा आदि खिलाया। इसके अलावा मंत्री श्री सिंह ने यहां लगभग 3.60 लाख रुपये की राशि से निर्मित मुख्य सड़क से पंचायत भवन की ओर सीमेंट सड़क का लोकार्पण किया।
      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पूरे  संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। करोड़ों रुपये के भवन, सड़क, बिजली, पानी और अनेक प्रकार की सौगातें दे रही हैं।
      ग्रामवासियों द्वारा सामुदायिक भवन की मांग करने पर मंत्री श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि यहां जरूर सामुदायिक भवन आदि के कार्यों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक बड़े गांव में सामुदायिक भवन हो जिससे वहाँ शादी,सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम हो सकें। गौशाला की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की मांग करने पर मंत्री श्री सिंह ने मौके पर ही 2.50 लाख रुपये की राशि देने की बात कही और बाकी 2.50 लाख रुपये निर्माण कार्य के दौरान ही देने की घोषणा की। मंत्री श्री सिंह ने एकीकृत माध्यमिक शाला में बच्चों के फर्नीचर के लिए 2 लाख रुपये, माध्यमिक शाला के पास पेयजल सुरक्षा के लिए केबिन में शेड निर्माण के लिए 50 हजार रुपये और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए साउंड सिस्टम के लिए 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा मंच से की। उन्होंने कहा कि ग्राम में विकास के कार्य चलते रहेंगे।उन्होंने बताया कि बम्होरी से सुपारी मार्ग स्वीकृति की स्थिति में है।

 

प्रादेशिक