जिले में चयनित कॉलेजों एवं आईटीआई में हुआ शिविर का हुआ आयोजन
नरसिंहपुर। भारत सरकार द्वारा पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को देश की शीर्ष 500 कम्पनियों में इंटर्नशिप प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। युवाओं का अधिक से अधिक पंजीयन कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 14 नवम्बर को प्रातः जिले के चयनित कॉलेजों/ आईटीआई में शिविर का आयोजन किया गया।
ये कैम्प शासकीय पीजी कॉलेज नरसिंहपुर, शासकी पीजी कॉलेज गाडरवारा, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नरसिंहपुर, शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर, गाडरवारा, गोटेगांव व तेंदूखेड़ा, मॉडल प्रायवेट आईटीआई नरसिंहपुर, परमहंस प्रायवेट आईटीआई नरसिंहपुर, मीनाक्षी प्रायवेट आईटीआई करेली, जारोलिया प्रायवेट आईटीआई निवारी (पान) करेली, महाराणा प्रताप प्रायवेट आईटीआई गाडरवारा, ब्रिज प्रायवेट आईटीआई गाडरवारा व तेंदूखेड़ा प्रायवेट आईटीआई तेंदूखेड़ा में लगाये गये। शिविर के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से अधिकारी- कर्मचारियों की कॉलेजवार व आईटीआईवार ड्यूटी लगाई गई।